
Dakhal News

लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'थलाइवी' 10 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। फिल्म की रिलीज से ठीक एक दिन पहले कंगना ने इस फिल्म को लेकर फैंस से एक खास अपील की है। कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम फिल्म थलाइवी से अपना लुक शेयर करते हुए लिखा-' दो साल पहले, मैंने पर्दे पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित महिलाओं में से एक की भूमिका निभाने की यात्रा शुरू की थी। हमारे रास्ते में कई बाधाएं और चुनौतियां थीं, लेकिन मुझे और मेरी टीम ने जया अम्मा और सिनेमा के लिए जुनून को आगे बढ़ाया। इस शुक्रवार, हमारी फिल्म आखिरकार अपने दर्शकों तक पहुंचेगी, इसे अपने नजदीकी थिएटर में जरूर देखें। मैं पहले से ही फिल्म के लिए शानदार समीक्षाओं से अभिभूत हूं। एडवांस बुकिंग अब खुली है, अपने टिकट बुक करें और बड़े पर्दे पर अम्मा जयललिता की महान कहानी का आनंद लें।'
उल्लेखनीय है कि थलाइवी में कंगना जयललिता के किरदार में है।वहीं फिल्म में एमजीआर के किरदार में साउथ फिल्मों के अभिनेता अरविन्द स्वामी होंगे। इसके अलावा फिल्म में प्रकाश राज, भाग्यश्री जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस फिल्म में जयललिता के बॉलीवुड सफर से लेकर राजनीतिक सफर तक को दिखाया जाएगा। इस फिल्म का नाम तमिल में 'थलाइवी' और हिंदी में 'जया' रखा गया है। शैलेश आर सिंह और विष्णु वर्धन निर्मित इस फिल्म के निर्देशिक ए. एल विजय हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |