राष्ट्रपति कोविन्द ने सिंगौरगढ़ किले के संरक्षण कार्यों का किया शिलान्यास
bhopal, President Kovind ,lays foundation stone ,conservation work ,Singaurgarh Fort
दमोह। मध्यप्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द रविवार को दमोह जिले के ग्राम सिंग्रामपुर में आयोजित राज्यस्तरीय जनजातीय सम्मेलन में सिंगौरगढ़ किले के संरक्षण कार्यों का शिलान्यास किया। इससे पहले उन्होंने यहां रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर परिसर में पौधरोपण भी किया।
 
राष्ट्रपति कोविन्द मप्र प्रवास के दूसरे दिन रविवार को सुबह जबलपुर से वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा दमोह हेलीपैड पहुंचे, जहां प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, जनजातीय कार्य विभाग मंत्री मीना सिंह, संभागीय आयुक्त मुकेश शुक्ला, कलेक्टर तरुण राठी, पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने स्वागत कर उनकी अगवानी की। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने सभी से परिचय प्राप्त किया। राष्ट्रपति यहां से सड़क मार्ग से सिंग्रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधा लगाया। 
 
इसके बाद राष्ट्रपति कोविन्द राज्यस्तरीय जनजातीय सम्मेलन में शामिल हुए और सिंगौरगढ़ किले के संरक्षण एवं पर्यटन से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं के विकासकार्यों की आधारशिला रखी। उन्होंने भूमिपूजन एवं शिलापट्टिकाओं का अनावरण किया। इसके साथ ही उन्होंने जनजातीय समूह के सर्वांगीण विकास के लिए मध्यप्रदेश जनजातीय विभाग द्वारा तैयार किए गए आदिरंग पोर्टल का शुभारंभ किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री चौहान मौजूद रहे। 


Dakhal News 7 March 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.