एक्शन में आई पुलिस तो घर छोड़कर भागे भूमाफिया
Indore, police action,land mafia, ran away from home
इंदौर। पुलिस ने बुधवार रात के बाद गुरुवार की रात को भी भूमाफियाओं के ठिकानों पर छापे मारे। लेकिन पुलिस को एक्शन में देख भूमाफिया अब घर छोड़कर भाग रहे हैं। गुरुवार की देर रात खजराना पुलिस द्वारा करीब एक दर्जन ठिकानों पर की गई इस कार्रवाई के दौरान अधिकतर माफिया घर से फरार मिले। कुछ को हिरासत में लिया गया है।
 
भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार की देर रात भी पुलिस ने कई जगह छापामारी की, लेकिन पुलिस कार्रवाई की भनक लग जाने के कारण अधिकतर भूमाफिया पहले घर छोड़कर चले गए थे। कुछ माफियाओं को गिरफ्तार जरूर किया गया है, लेकिन फिलहाल उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। गौरतलब है कि शहर में बीते 15 सालों में चल रहे जमीन के अवैध कारोबार में 6 हजार एफआईआर  दर्ज कराई गई हैं। भूमाफियाओं के चक्कर में फंसकर 20 हजार लोग अपने घर से वंचित हैं। वहीं, गृह निर्माण संस्थाओं के माध्यम से लोगों के प्लॉट पर कब्जे का अवैध कारोबार लंबे समय से जारी है। माफिया अपने रसूख के दम पर प्लॉट धारकों से पैसा लेने के बाद भी प्लॉट नहीं देने, अवैध कब्जा करने और धमकी देकर करोड़ों रुपए के आसामी बन गए हैं। ऐसी ही संस्थाओं पर भूमाफिया कब्जा जमाए बैठे हैं, जिनपर अब कार्रवाई की जा रही है।


Dakhal News 19 February 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.