पूर्व मंत्री का बयान किसान खुदकुशी कर रहा और आप मंत्रिमंडल विस्तार का जश्र मना रहे
bhopal, Former minister, statement ,farmer committing suicide , celebrating cabinet expansion
इंदौर। मप्र में शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद आखिरकार मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्तार हो गया। इसमें 20 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्री मंत्री बनाए गए। कैबिनेट में भाजपा के 12, सिंधिया गुट के 5 और कांग्रेस छोडक़र आए 3 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विपक्ष के हमले तेज हो गए है। कांग्रेस नेता लगातार मंत्रिमंडल को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी शिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा- आप मंत्रिमंडल विस्तार का जश्न मना रहे हो। इधर, किसान खुदकुशी कर रहा है। कर्जमाफी योजना को बंद करना पाप है।
 
पूर्व मंत्री वर्मा ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि मध्य प्रदेश के असफल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आप भोपाल में बैठकर मंत्रिमंडल विस्तार का जश्न मना रहे हो... उधर, आज सोनकच्छ विधानसभा के अभयपुर गांव के किसान नरेंद्र सिंह सेंधव ने खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी योजना को बंद करके जो पाप आपने अपने सिर पर लिया है, इसके लिए मप्र का किसान आपको कभी माफ नहीं करेगा। गौरतलब है कि पूर्व सीएम कमलनाथ, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी समेत तमाम कांग्रेस नेता शिवराज मंत्रिमंडल पर  सवाल उठा चुके हैं। 


Dakhal News 2 July 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.