भोपाल। देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी कोराना वायरस तेजी से फैल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों से रू-ब-रू होकर प्रदेश के हालातों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि हम सभी को मिलकर कोरोना से लडऩा है और उसे हराना है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों से उनके जिलों की स्थिति के बारे में जानकारी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को लॉक डाउन और कफ्र्यू के दौरान जारी सभी निर्णयों को सख्ती से पालन करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया द्वारा भेजी जा रही सारी समस्याएं पर वह नजर रखे हुए हैं और वह इन समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध भी हैं। उन्होंने कहा कि सारे प्रदेशवासियों को मिलकर कोरोना से लडऩा है।
गौरतलब है कि प्रदेश के हर जिले में कफ्र्यू और लॉक डॉउन लगा हुआ है जिसका सख्ती से पालन किया जा रहा है। प्रशासन सडक़ों पर मुस्तैद है और लाउडस्पीकर के जरिए हर वक्त लोगों तक यह सूचना पहुंचाई जा रही है कि वे अपने घर से बाहर ना निकले। वहीं गरीबों एवं निर्धनों के लिए भोपाल और जबलपुर इलाके में मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई है।