
Dakhal News

बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री Shefali Jariwala को कंटेस्टेंट Mahira Sharma की मां ने खूब लताड़ा है। घर के अंदर शेफाली और माहिरा के बीच कुछ ठीक नहीं है और दोनों के बीच लड़ाइयां होती रहती है। लगातार हो रही लड़ाइयों के बीच अब माहिरा की मां Sania Sharma ने खुलकर शेफाली जरीवाला को कोसा और उसे 'इरिटेटिंग' कहा।
स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार सानिया ने कहा 'मुझे शेफाली जरीवाला बेहद इरिटेटिंग लगती है। उसे हमेशा मेरी बेटी के साथ झगड़े क्यों करने होते हैं? कम से कम उसे अपनी उम्र देखनी चाहिए और अपनी उम्र के लोगों को निशाना बनाना चाहिए। माहिरा उसके लिए बहुत छोटी है। वह दूसरी महिलाओं के साथ लड़ सकती है जो उसकी उम्र की हो। माहिरा क्यों? एक बार नहीं, बल्कि उसने टास्क के दौरान मेरी बेटी को दो बार घसीटा था। अपने से उम्र में छोटी लड़की के साथ फिजिकल होने का क्या तुक है। सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि मेरा परिवार और दोस्त भी शेफाली के बुरे बर्ताव से बहुत आहत हैं। जिस पल वे शो पर किसी लड़ाई को देखते है, मुझे कॉल करते हैं और मुझे कहते हैं कि आप ऐसा क्यों होने दे रही हैं? हम आपके लिए हैं, एक स्टैंड लें और इसके खिलाफ आवाज उठाएं।'माहिरा की मां को बेटी के शो से बाहर हो जाने पर कोई दुख नहीं होगा। वह कहती हैं, 'मुझे लगता है कि अगर वह बाहर आ गई तो कोई बात नहीं क्योंकि मैं अपनी बेटी को घर के अंदर इस तरह नहीं देख सकती। और वह दूसरों की तरह बेरोजगार नहीं है। माहिरा का इंडस्ट्री में बड़ा नाम है और उसके पास पहले ही बहुत काम है। इसलिए उसे सोचने की जरूरत नहीं है कि उसके बाद क्या करेगी। सबसे पहले ही उसने शो का एग्रीमेंट साइन किया था और इसके कारण उसने कोई और काम हाथ में नहीं लिया। मैंने शेफाली जरीवाला का कांटा लगा गाना तब सुना था जब माहिरा हुई भी नहीं थी। और अचानक से अब दुनिया के सामने आकर बोलती है 'मैं जिंदा हूं मुझे देखो।''
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |