
Dakhal News

बोबड़े को अगला CJI बनाने की सिफारिश की
वर्तमान चीफ जस्टिस गोगोई ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर जस्टिस एस ए बोबड़े को नया CJI नियुक्त किए जाने की सिफारिश की है | रंजन गोगोई ने 3 अक्टूबर 2018 को देश के 46 वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की थी |अब उनका बतौर चीफ जस्टिस कार्यकाल खत्म होने में एक महीने से भी कम का वक्त बाकी रह गया है |
सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का कार्यकाल 17 नवंबर को खत्म होने जा रहा है | इसके चलते नया चीफ जस्टिस नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इसी कड़ी में परंपरा के अनुसार वर्तमान चीफ जस्टिस गोगोई ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर जस्टिस एस ए बोबड़े को नया CJI नियुक्त किए जाने की सिफारिश की है | रंजन गोगोई ने 3 अक्टूबर 2018 को देश के 46 वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की थी
बतौर चीफ जस्टिस अपने कार्यकाल के दौरान रंजन गोगोई ने कई ऐतिहासिक मामलों की सुनवाई की है | इसमें अयोध्या जमीन विवाद, एनआरसी और जम्मू कश्मीर याचिकाएं सहित अन्य महत्वपूर्ण मसले शामिल रहे हैं | वे अपने कार्यकाल के अंतिम वक्त में ऐतिहासिक मामले अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई कर रहे हैं | गोगोई ने इस मामले का निर्णय अपने कार्यकाल में देने के लिए 40 दिनों तक रोजाना केस की सुनवाई की | 18 अक्टूबर को आखिरकार इस मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है और गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने फैसला सुरक्षित ले लिया है | 15 नवंबर के पहले इस मामले में ऐतिहासिक फैसला आने की संभावना जताई जा रही है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |