
Dakhal News

मांडू रोड पर धरावरा फाटा के पास हुआ हादसा
धार में मांडू रोड पर सामने से आ रहे ट्रक से बाइक की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई | बाइक सवार टकराकर 10 फीट दूर जाकर गिरे | सिर में चोट लगने से मामा-भानजा सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई शवों को पिकअप वाहन से जिला अस्पताल लाया ले जाया गया | पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है |
बाइक सवार तीनों लोग रिश्तेदार थे | वे धार के केसरपुरा से पिपलीमाला जा रहे थे | इसी दौरान दोपहर में उनकी बाइक धरावरा फाटे पर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई इस जबर्दस्त भिड़ंत में तीनों दस फुट दूर जा कर गिरे | सिर में चोट लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई | मौके पर कोतवाली पुलिस ने तीनों के शव को वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया कोतवाली थाना प्रभारी सुबोध श्रोत्रिय ने बताया कि तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो चुकी थी ट्रक को जब्त कर लिया गया है | केसरपुरा गांव के लागों ने सुबह मांगीलाल और सरवन को मजदूरी करने के लिए कहा था | लेकिन उन्होंने मना कर दिया | मांगीलाल ने भानजे अक्षय से कहा कि मैं बाइक में पेट्रोल डलवा देता हूं, बेटी की शादी की प्लानिंग को लेकर पिपलीमाल चलना है | तीनों बाइक से पिपलीमाल के लिए निकले थे तभी यह हादसा हो गया |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |