
Dakhal News

Akshay Kumar Birthday
अक्षय ने Laxmi Bomb की शूटिंग के एक शेड्यूल को पिछले हफ्ते पूरा किया और परिवार के साथ लंदन निकल गए ताकि अपना बर्थडे लंदन में मना सकें। और एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने खुलासा किया था कि उसी शूट के वक्त वह ट्विंकल की खूबसूरती पर फिदा हो गए। तब तक अक्षय कुमार खुद को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित कर चुके थे।
Akshay Kumar Birthday: अक्षय कुमार के 52वें बर्थ डे पर सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां और शुभकामनाओं के संदेश भेजे जा रहे हैं। बॉलीवुड सितारे भी इस सुपरस्टार्स को सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं। फिलहाल बर्थ डे बॉय अक्षय कुमार लंदन में हैं और परिवार के साथ वहीं जश्न मना रहे हैं। उनके साथ लंदन में पत्नी ट्विंकल और दोनों बच्चे आरव और नितारा है। इस एक्शन हीरो का बर्थ डे एडवेंचर में बीत रहा है और यह साबित करता है पत्नी ट्विंकल का पोस्ट किया यह फोटो।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए पिक्चर में दिख रहा है कि वे कमांडों की तरह रस्सियों पर चल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने आगे के प्रोग्राम की भी जानकारी है जिसमें पॉटरी, मिक्सिंग पोशन भी शामिल हैं।
बता दें कि यह छुट्टियां ज्यादा लंबी नहीं होंगी क्योंकि उन्हें लौटकर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हाउसफुल 4' के प्रचार में जुटना है। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। इसमें राणा दग्गुबाती, रितेश देशमुख, कृति सनोन, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला, पूजा हेगड़े और जॉनी लिवर काम कर रहे हैं। अभी फिल्म के फाइनल एडिट पर काम चल रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |