Dakhal News
21 January 2025
सड़क के साथ दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग बाधित
मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्से में बारिश
मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ क्षेत्र में भारी बारिश का दौर जारी है | रतलाम में रात से हो रही तेज बारिश से पटरियों पर पानी भर गया जिससे दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग बाधित हो गया | शहर के निचले इलाकों में भी पानी भर गया है |
रतलाम के आसपास भारी बारिश के कारण रेल ट्रैक पर पानी आने से मुंबई साइड से आने वाली गाड़ी कुछ विलंब से आई हैं | कुछ जगह रेल ट्रेक पर पानी आने के कारण सभी गाड़ियां विलम्ब से चलीं | मालवा और निमाड़ में रुक रुक कर बारिश जारी है उधर भारी बारिश की वजह से मंदसौर में शिवना नदी का जल स्तर बढ़ गया है और यह पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गई है |गर्भगृह में मूर्ति के नीचे के चार मुंखों से ऊपर पानी पहुंच गया है| ऐसे में गांधीसागर डेम के 2 छोटे गेट और खोले जाएंगे, इससे एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा | मंदसौर में शिवना नदी पर बने कालाभाटा डेम के पांच गेट 8 फीट तक खोले गए हैं | गांधीसागर बांध का जलस्तर 1310 फीट पर पहुंचने के साथ ही पानी की आवक को देखते हुए तीन छोटे स्लूज गेट खोले गए | कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि गेट खोलने से पहले प्रभावित होने वाले क्षेत्रों सहित राणाप्रताप सागर रावतभाटा, कोटा बैराज को भी अलर्ट जारी किया गया है | खरगोन और इंदौर में भी रात से ही लगातार बारिश हो रही है | मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर, शाजापुर, उज्जैन, देवास, इंदौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, खरगौन, बुरहानपुर, खंडवा, रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद, हरदा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां में आगामी 24 घंटे में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है | वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, होशंगाबाद, ग्वालियर, छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है |
Dakhal News
27 August 2019
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|