Dakhal News
21 January 2025
ओकुहारा को रौंदकर रचा इतिहास
भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को इतिहास रच दिया जब उन्होंने BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया पांचवें क्रम की सिंधु ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन कर तीसरे क्रम की जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7 |21-7 से हराया वे यह खिताब हासिल करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई | यह मुकाबला 37 मिनट चला सिंधु लगातार तीसरी बार इस चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही थी और उन्होंने ओकुहारा को हराकर उनसे 2017 के फाइनल में मिली हार का बदला चुकाया |
पांचवें क्रम की सिंधु और तीसरे क्रम की ओकुहारा के बीच हमेशा कड़ी टक्कर होती थी लेकिन इस फाइनल में सिंधु ने आक्रामक शुरुआत कर पहले गेम में 7-1 की बढ़त बनाई ... वे ब्रेक के समय 11-2 से आगे थीं | उनके आक्रामक खेल का जापानी खिलाड़ी के पास जवाब नहीं था | सिंधु ने इसके बाद देखते ही देखते 17-4 की बढ़त बना ली | ओकुहारा ने वापसी का प्रयास किया लेकिन सिंधु ने यह गेम मात्र 16 मिनटों में 21-7 से जीतकर मैच में 1-0 की बढ़त बनाई सिंधु ने दूसरे गेम में भी लय को बनाए रखा और वे ब्रेक के वक्त 11-4 से आगे थी उन्होंने यह गेम 21 से जीता |
Patrakar Shafali Gupta
25 August 2019
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|