
Dakhal News

अमिताभ और सलमान सहित तमाम दिग्गज स्टार
दादा वीरू देवगन की प्रेयर मीट में न्यासा बेहद इमोशनल हो गईं। अजय देवगन ने उन्हें संभाला और बाहर लेकर आए। न्यासा और अजय देवगन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन वायरल तस्वीरों में न्यासा रोती नजर आ रही हैं, पिता अजय उन्हें संभालते दिखाई दे रहे हैं।
वीरू देवगन की प्रेयर मीट में बेटे अभिषेक बच्चन के साथअमिताभ बच्चन पहुंचे थे। अमिताभ बच्चन और वीरू देवगन अच्छे दोस्त थे। वीरू देवगन के निधन से अमिताभ बच्चन काफी दुखी है। उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक बेहद इमोशनल नोट लिखकर अपना दुख जाहिर किया है। उधर, सलमान खान भी वीरू देवगन की प्रेयर मीट में पहुंचे।
अजय देवगन के पिता और एक्शन कोरियोग्राफर वीरू देवगन ने 27 मई को आखिरी सांस ली थी। उनके निधन के चार दिन बाद देवगन फैमिली ने उनकी आत्मा की शांति के लिए एक प्रेयर मीट का आयोजन किया। पिता की प्रेयर मीट में अजय देवगन अपनी मां वीणा देवगन, पत्नी काजोल और बेटी न्यासा के साथ पहुंचे। वीरू देवगन की प्रेयर मीट में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे पहुंचे। वीरू देवगन की प्रेयर मीट में अमिताभ बच्चन, करीना-करिश्मा कपूर, सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान, रवीना टंडन, गुलशन ग्रोवर, महिमा चौधरी, चंकी पांडे, अलवीरा अग्निहोत्री, नुसरत भरुचा, सुनील शेट्टी, वत्सल सेठ, सुरेश ओबेरॉय, प्रेम चोपड़ा और कुणाल खेमू सहित कई बड़े स्टार्स शामिल हुए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |