Dakhal News
3 December 2024खबर है ऐश्वर्या राय बच्चन, आमिर ख़ान, सलमान ख़ान, अमिताभ बच्चन, इरफ़ान ख़ान, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को अाॅस्कर की तरफ से मेम्बर बनने का न्योता आया है लेकिन, आश्चर्यजनक बात यह है कि इस लिस्ट में फिलहाल शाहरुख़ ख़ान के नाम का जिक्र नहीं है।
एक विदेशी अंग्रेजी वेबसाइट पर यकीन करें तो भारत के इन कलाकारों को मेम्बर बनने के लिए आमंत्रित किया गया। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बॉलीवुड से अधिक हॉलीवुड में सक्रिय हैं, इसलिए इस लिस्ट में उनका नाम शामिल होना लाजिमी है। एेसे में शाहरुख़ ख़ान का नाम शामिल न होना चौंकाता है। चूंकि शाहरुख़ भारत से अधिक विदेशों में फेमस हैं और उनकी काफी फ़िल्में वहां पसंद भी की जाती है। बता दें, कि इस लिस्ट में तीनों ख़ानों में केवल शाहरुख़ का नाम ही शामिल नहीं है।
जब इस लिस्ट में शाहरुख के नाम के न होने के कारण खूब हंगामा मचा तो आॅस्कर ने अपने तरफ से एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने बताया है क्यों सुपरस्टार इस लिस्ट में नहीं है। उन्होंने कहा है 'किसी भी केंडिडेट को शामिल करने की पहली शर्त ही यह है कि उसने फिल्मी दुनिया में कुछ असाधारण किया हो।'
अब यह जो वजह है किसी के गले नहीं उतर रही है। इस बयान पर फिर हंगामा मचना तय है। बता दें कि पहले अकादमी में सदस्यों की संख्या 683 थीं, लेकिन इस वर्ष इसकी संख्या बढ़ा कर 8500 कर दी जाएगी।
Dakhal News
4 July 2017
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|