
Dakhal News

मशहूर गायक सोनू निगम छा गए हैं ,सोनू ने अपने ट्वीट पर उठे विवाद के बाद खुद मुंडन करवा लिया है। बुधवार सोनू निगम गंजे हो गए। विरोधियों को इस हरकत से चुप कर देने के कारण सोनू की काफी तारीफ हो रही है लेकिन यह पहली बार नहीं है जब किसी ने इमाम के कहे को सच करके उससे पैसे मांगे हैं।
दरअसल, सोनू ने ट्विट करके धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों का विरोध किया था जिसके बाद उनके खिलाफ बंगाल के एक मौलवी ने फतवा जारी किया गया था कि उनके सिर का मुंडन करवाने वाले को दस लाख रुपए ईनाम दिया जाएगा। सोनू ने इस ख़बर को साझा करते हुए तंज कसा था और फ़तवा जारी करने वालों को चैलेंज किया था कि मैं गंजा हो जाउंगा, मौलवी दस लाख रुपए तैयार रखो। बुधवार सुबह उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि वे दोपहर दो बजे हेअर स्टाइलिस्ट आलिम से मुंडन करवाएंगे।
सोनू ने ट्वीट किया था 'आज 2 बजे आलिम (हाकिम आलिम) मेरे घर आएंगे और मेरा सिर शेव करेंगे। मौलवी साहब 10 लाख रुपए तैयार रखिए।' सोनू ने जो कहा वो किया भी।
अब बात उस शख्स की जिसने सोनू से पहले इमाम को एेसा ही मुंहतोड़ जवाब दिया था। ये शख्स कोई और नहीं मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन हैं। बेबाक बातों से चर्चा में रहने वाली तसलीमा अपना मुंह खुद ही काला करवा चुकी हैं।
उन्होंने बताया 'कोलकाता के एक इमाम ने एेसा ही फतवा मेरे खिलाफ भी जारी किया था। उसने कहा था कि जो भी मेरा मुंह काला करेगा उसे वो इमाम 5 लाख रुपए देगा। मेरे एक दोस्त ने मेरे चेहरे पर कालिख लगाई लेकिन इमाम ने पैसे नहीं दिए। इमाम तो झूठे ही होते हैं।'
बता दें कि सोनू निगम के मामले में भी मौलवी अपनी बात से पलट गए हैं और दो शर्तें पूरी न होने की बात कह रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस भी ली।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |