
Dakhal News

सोनू निगम ने सोमवार को एक आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने सुबह मस्जिदों में होने वाली अजान पर सवाल उठाए। सोनू ने ट्वीट में लिखा, "भगवान सब को खुश रखे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे अजान की वजह से सुबह उठना पड़ा। भारत में कब धर्म को थोपा जाना बंद होगा।" सोनू ने सवाल किया- फिर इतना शोरशराबा क्यों...?
सोनू ने सोमवार को इसे लेकर चार ट्वीट किए। उन्होंने लिखा- "जिस समय मोहम्मद साहब ने इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी। फिर एडिसन की खोज के बाद हमें इसकी क्या जरूरत है? सोनू ने मंदिरों और गुरुद्वारों में होने वाली सुबह की आरती और कीर्तन पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, "मुझे नहीं लगता है कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल उन लोगों को उठाने के लिए करते हैं, जो उस धर्म का पालन नहीं करते।"
इसके बाद अगले ट्वीट में सोनू ने लिखा- "गुंडागर्दी है बस।"
फैन्स ने दिए ये रिएक्शन
सोनू ने जैसे ही पहला ट्वीट किया, लोगों ने उसपर अपनी राय देनी भी शुरू कर दी। एक फैन ने लिखा, "मैं आपका फैन हूं। लेकिन यह बकवास स्टेटमेंट है। आपको दूसरे धर्मों का सम्मान करना चाहिए। हम एक डेमोक्रेटिक देश में रह रहे हैं। मैं मुस्लिम नहीं हूं। लेकिन यह जानता हूं कि यह भगवान को पुकारने का उनका तरीका है। यह विश्वास की बात है।"
एक अन्य फैन ने लिखा, "दोस्त किसी मस्जिद के पास घर ले लो। कुछ दिनों में समझ आ जाएगा कि वे क्या कह रहे हैं।एक और फैन ने लिखा, "भारत धर्म निरपेक्ष देश है। यहां आप ऐसी बात नहीं कह सकते। यहां मुसलमानों की तादाद काफी है। वे इसलिए अपनी प्रेयर नहीं रोक सकते, क्योंकि आप डिस्टर्ब हो जाएंगे।"
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |