
Dakhal News

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ कपिल शर्मा के गलत व्यवहार का खामियाजा 'द कपिल शर्मा शो' का भुगतना पड़ रहा है। सुनील के अलावा सहयोगी कलाकार चन्दन प्रभाकर, अली असगर का भी शो में मौजूद ना रहने से शो की टीआरपी काफी गिर गई। चन्दन प्रभाकर के शो में आने को खबर तो पहले ही आ चुकी है। अब 'द कपिल शर्मा शो' की जान कहे जाने वाले सुनील ग्रोवर भी वापसी के मूड में दिख रहे हैं। खुशखबरी है सुनील और कपिल में सुलह हो गई है और अब सुनील वापस से शो में लौट सकते हैं। इस बार इस खबर की पुष्टि खुद सुनील द्वारा किए ट्वीट को माना जा रहा है। सुनील की वापसी के साथ खबर है कि वो 'द कपिल शर्मा शो' में डबल फीस के साथ वापसी कर रहे हैं।
सुनील ग्रोवर ने एक ट्वीट कर कहा, 'मैं सम्मान के साथ एक्टिंग और मनोरंजन करना चाहता हूं। मेरे लिए कुछ करने या नहीं करने के लिए सिर्फ पैसे ही एक वजह नहीं है'
सुनील, चंदन और अली की गैर मौजूदगी में कपिल ने शो में कुछ नए सदस्यों को भी बुलाया, लेकिन उससे भी कुछ नहीं हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैनल ने कपिल को सब कुछ ठीक करने के लिए 1 महीने का टाइम दिया है। अगर कपिल ने सब ठीक कर दिया, तो चैनल शो को आगे बढ़ाने के बारे में सोचेगा। वरना की टीआरपी के मुताबिक शो को बंद करने की नौबत आ सकती है। कपिल 16 मार्च को अपनी पूरी टीम के साथ यात्रा कर रहे थे। उस समय उन्होंने ड्रिंक कर रखी थी, जिसके बाद वो पूरी टीम पर बुरी तरह चिल्लाने लगे। फिर कपिल ने सुनील पर जूता फेंक, बुरा भला कहा था।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |