Dakhal News
21 January 2025
उत्तर प्रदेश में विधायक दल की बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ के नाम पर सीएम पद की मुहर लग गई है। यूपी में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से लगातार सीएम के नाम पर कयास लगाए जा रहे थे। शनिवार को भाजपा के सीनियर लीडर्स की एक बैठक लखनऊ में आयोजित की गई थी, जिसमें सीएम पद के दावेदार सभी नेता पहुंचे थे।
इसके बाद विधायक दल की बैठक शुरू हुई, जहां योगी आदित्यनाथ, भूपेंद्र यादव, ओम माथुर, केपी मौर्य और सुनील बंसल पहुंचे।
आदित्यनाथ की पहचान फायरब्रांड नेता के रूप में रही है। विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा रैलियां करने वाले आदित्यनाथ पूर्वांचल के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं। भाषणों में लव जेहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों को उन्होंने जोर शोर से उठाया था।
पूर्वांचल में राजनीति चमकाने वाले योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड (तब उत्तर प्रदेश का हिस्सा था) में हुआ था। योगी आदित्यनाथ का वास्तविक नाम अजय सिंह नेगी है।
राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले योगी आदित्यनाथ गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित में बीएससी की डिग्री हासिल कर चुके हैं।
गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, जिसके बाद वे राजनीति में आए।
योगी आदित्यनाथ के नाम सबसे कम उम्र (26 साल) में सांसद बनने का रिकॉर्ड है। उन्होंने पहली बार 1998 में लोकसभा का चुनाव जीता था। इसके बाद आदित्यनाथ 1999, 2004, 2009 और 2014 में भी लगातार लोकसभा का चुनाव जीतते रहे।
साल 2014 में गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ की मौत के बाद वे यहां के महंत यानी पीठाधीश्वर चुन लिए गए।
राजनीति के मैदान में आते ही योगी आदित्यनाथ ने सियासत की दूसरी डगर भी पकड़ ली, उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी का गठन किया और धर्म परिवर्तन के खिलाफ मुहिम छेड़ दी। उन्होंने कई बार विवादित बयान भी दिए, लेकिन दूसरी तरफ उनकी राजनीतिक हैसियत बढ़ती चली गई।
2007 में गोरखपुर में दंगे हुए तो योगी आदित्यनाथ को मुख्य आरोपी बनाया गया, गिरफ्तारी हुई और इस पर कोहराम भी मचा। योगी के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं।
Dakhal News
18 March 2017
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|