योग्यता के आधार पर वीजा देंगे ट्रम्प
डोनाल्ड ट्रंप

 

वॉशिंगटन से खबर है कि डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद अमेरिका में काम कर रहे भारतीयों को लेकर जो चिंता पैदा हो रही थी, उसे स्वयं राष्ट्रपति ने दूर करने का प्रयास किया है। अमेरिकी संसद को अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने साफ कर दिया कि उनकी सरकार योग्यता आधारित आव्रजन नीति लागू करेगी, जिससे अमेरिकी हितों को नुकसान न पहुंचे। इस नीति का सबसे ज्यादा फायदा भारत को मिलने की उम्मीद है।

आईटी पेशेवर के रूप में सर्वाधिक भारतीय एच-1बी वीजा पर अमेरिका आते हैं। भारत से अमेरिका जाने वालों में बड़ी संख्या वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, इंजीनियरों और अन्य उच्च तकनीक वाले पेशेवरों की होती है। 

ट्रंप ने कहा कि दुनिया के कई देशों- कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि ने अपने यहां गुणवत्ता पर आधारित आव्रजन प्रणाली लागू कर रखी है। वे फायदा पहुंचाने वाले लोगों को आने की अनुमति देते हैं। ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का भी जिक्र किया और उन्हीं आव्रजन के संबंध में उनकी कही बात को लागू करने की आवश्यकता जताई। 

ट्रंप के अभिभाषण के बाद भारत एच-1बी वीजा के मुद्दे पर थोड़ी राहत की सांस ले सकता है। आव्रजन नियमों पर सख्त रुख रखने वाले ट्रंप ने पहली बार कहा है कि वह इस मुद्दे पर समझौता करने को तैयार हैं। अमेरिका में कार्यरत भारतीय पहले से ही ट्रंप प्रशासन की तरफ से सख्त आव्रजन नीतियों और एच-1बी वीजा पर प्रतिबंध लगाने को लेकर परेशान थे।

इसके अलावा ट्रंप ने आईटी क्षेत्र में कार्यरत श्रीनिवास कुचीभोटला की कंसास में हत्या के बाद उपजे भय के वातावरण को भी खत्म करने का प्रयास किया। उन्होंने इसे नस्ली हिसा मानते हुए इसकी निंदा की है।

ट्रंप ने कहा, 'यहूदी सामुदायिक केंद्रों को निशाना बनाकर हाल में दी गई धमकियां और यहूदी कब्रिस्तानों में तोड़फोड़ की घटना के अलावा कंसास शहर में पिछले सप्ताह हुई गोलीबारी हमें याद दिलाती हैं कि हमारा देश नीतियों के मामले में भले ही बंटा हुआ हो, लेकिन हमारा देश घृणा एवं बुराई के सभी रूपों की निंदा के लिए एकजुट होकर खड़ा है।'

राष्ट्रपति ने कहा कि नीतिगत मामलों में हमारी राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन नफरतों की निंदा करने में पूरा अमेरिका एकजुट है। ट्रंप के अभिभाषण से पहले राष्ट्रपति भवन के औपचारिक प्रेस कान्फ्रेंस में भी इस हत्याकांड पर क्षोभ जताया गया।

 

Dakhal News 2 March 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.