
Dakhal News

रितेश देशमुख शादीशुदा हैं। उन्होंने जेनेलिया से मराठी रीति-रिवाज से 3 फरवरी 2012 को शादी की थी। रितेश और जेनेलिया के दो बच्चे राहिल और रियान है। रितेश ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें जेनेलिया के अलावा किसी और से प्यार हो गया है।
पिछले कुछ सालों में कई बॉलीवुड सितारों का तलाक हो चुका है। इनमें रितिक-सुजैन, फरहान-अधुना जैसे सितारे शामिल हैं। अरबाज खान भी मलाइका अरोड़ा से अलग हो गए हैं। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि रितेश भी जेनेलिया से अलग होने जा रहे हैं, तो जरा रुकिए, ऐसा कुछ होने नहीं जा रहा है। रितेश को दरअसल, अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैंजो' की स्क्रिप्ट से प्यार हो गया है।
रितेश फिल्म 'बैंजो' में एक रॉकस्टार की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने बताया, 'जब मैंने 'बैंजो' की स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे इसकी कहानी और किरदार से प्यार हो गया था। अगर कोई स्क्रिप्ट सुनते समय आपको इसकी कहानी अच्छी लगे और इसके बाद आपको किरदार भी बढि़या हो, तो फिल्म में इंट्रेस्ट जाग जाता है। मैं और रवि जाधव(बैंजो के डायरेक्टर) अच्छे दोस्त हैं। 'बालक पालक' के बाद हम साथ काम करने के लिए स्क्रिप्ट तलाश रहे थे, तब हमें 'बैंजो' की स्क्रिप्ट मिली। मैं 'बैंजो' का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।'
फिल्म में रितेश एक म्यूजीशियन के कैरेक्टर में हैं। रितेश का कहना है कि फिल्म का असली हीरो विशाल-शेखर द्वारा कंपोज किया गया म्यूजिक है। 'बैंजो' में रितेश देशमुख के अपोजिट नरगिस फाखरी नजर आ रही हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |