सूर्यवंशी के दिलीप बिल्डकॉन के आईपीओ ने सबको पीछे छोड़ा
dilip survanshi

 

सड़कें बनाने के मामले में देश की बादशाह और पुल-पुलिया, बांध, नहर और इमारतों के क्षेत्र में निर्माण करने वाली भोपाल की दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी का आईपीओ (सार्वजनिक निर्गम) जारी हुआ। इसके जरिए कंपनी ने 430 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड का पहला आईपीओ 21 गुना ओवर-सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ को कुल मूल्य 9780 करोड़ रुपए की बोलियां मिली। यह किसी भी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का पिछले दशक में सर्वाधिक है, जिसमें उसने शीर्ष खिलाडिय़ों को भी पीछे छोड़ दिया है।

एनएसई की वेबसाइट के मुताबिक तीन अगस्त को दोपहर 12 बजे तक इश्यू 1.11 गुना सब्स्क्राइब हो चुका था। पब्लिक इश्यू के अंतिम दिन दोपहर तक 2.36 करोड़ शेयर के लिए बोलियां लग चुकी थी। इश्यू में 2.13 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे। इश्यू से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर के जरिए करीब 196 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर को 89.58 लाख शेयर आवंटित किए हैं।

दिलीप बिल्डकॉन के आईपीओ का प्राइस बैंड 214-219 रुपए रखा गया था। दिलीप बिल्डकॉन भोपाल की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। कंपनी का फोकस रोड और सिंचाई प्रोजेक्ट्स पर होता है। आईपीओ से जुटाई गए पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में होगा।

दिलीप बिल्डकॉन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ देवेंद्र जैन ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि कंपनी मध्यप्रदेश की है लेकिन देश को 12 राज्यों में कंपनी के प्रोजेक्ट हैं। कंपनी का फोकस रोड प्रोजेक्ट्स पर रहता है। कंपनी की 85 फीसदी परियोजनाएं रोड से ही संबंधित हैं। दिलीप बिल्डकॉन देश की अकेली ऐसी कंपनी है जिसने अपने 95 फीसदी प्रोजेक्ट निर्धारित समय से पहले पूरे किए हैं।

पिछले दो साल के दौरान कंपनी इरीगेशन और अर्बन डेवलपमेंट जैसे दूसरे क्षेत्रों में भी डाइवर्सिफिकेशन किया है। पिछले साल कंपनी की आय में इरीगेशन और अर्बन डेवलपमेंट सेक्टर का योगदान करीब 15 फीसदी रहा है। कंपनी के पास करीब 11 हजार करोड़ रुपए कीमत के 8000 किलोमीटर के प्रोजेक्ट हैं।

दिलीप बिल्डकॉन के इश्यू के लीड मैनेजर्स में एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल होल्डिंग्स, जेएम फाइनेंशियल और पीएनबी इन्वेस्टमेंट शामिल है।

विदेशी और घरेलू एंकर निवेशक: स्मॉल कैप वल्र्ड फंड, अमेरिकन फंड्स इंश्योरेंस सीरीज, आबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, नोमुरा सिंगापुर, ग्रेंडूर पीक इमर्जिंग मार्केट्स, डीबी इंटरनेशनल (एशिया) लिमिटेड, एचडीएफसी ट्रस्टीज कंपनी, आईडीएफसी इंफ्रा फंड आदि।

दिलीप बिल्डकॉन के संबंध में: यह एक प्रमुख ईपीसी कंपनी है। कंपनी 12 राज्यों में 16,672 करोड़ रुपए के सड़क, पुल, बांध, नहरें, जल आपूर्ति आदि के निर्माण कार्य करती है। कंपनी द्वारा प्रत्येक परियोजना के निष्पादन में 19 हजार से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत रहते हैं। इनमें से 7,000 से अधिक आधुनिक निर्माण उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। अद्भुत नीति और लक्ष्य तक पहुंच के कारण कंपनी 2012 में 1,190 करोड़ रुपए से 2016 में 4,315 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।

रिटेल निवेशकों के लिए निर्धारित कोटा 35 प्रतिशत सब्स्क्राइब हो गया। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने तीन और 37 प्रतिशत सब्स्क्राइब किया।

कंपनी ने पहले तय किया था कि 650 करोड़ रुपए आईपीओ के जरिए जुटाए जाए। लेकिन चूंकि यह मामला एक साल से लंबित हो रहा था, इस वजह से कंपनी ने इश्यू साइज को घटाकर 430 करोड़ रुपए तक सीमित किया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दिलीप बिल्डकॉन ने सड़क निर्माण क्षेत्र को एक नई पहचान दी है। न केवल समय से पहले काम पूरे कर बोनस जुटाया, बल्कि अपना लाभ भी बढ़ाया। कंपनी अब बड़े पैमाने पर अपने कारोबार को फैलाना चाहती है। वैसे तो कंपनी ने आईपीओ के बारे में एक साल पहले ही सोचना शुरू कर दिया था, लेकिन तब बाजार का माहौल ठीक नहीं था। इंतजार का फायदा भी हुआ। नतीजा सामने है। जब आईपीओ को 21 गुना ज्यादा सब्स्क्राइब किया गया है। यह किसी भी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के लिए एक बड़ी सफलता ही है। वरना, इंफ्रा कंपनियों की माली हालत किसी से छिपी नहीं है। इसमें कंपनी के सीएमडी दिलीप सूर्यवंशी से लेकर सीईओ देवेंद्र जैन तक की मेहनत साफ झलकती है।

कंपनी के ये हैं लीड मैनेजर

– एक्सिस कैपिटल लिमिटेड

– आईआईएफएल होल्डिंग्स लिमिटेड

– जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल

सिक्योरिटीज लिमिटेड

– पीएनबी इन्वेंस्टमेंट सर्विसेस लिमिटेड

अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड का दावा

कंपनी के डायरेक्टर रोहन सूर्यवंशी का कहना है कि उनकी कंपनी का ट्रैक रिकार्ड बहुत अच्छा रहा है। कंपनी ने पिछले चार साल में 220 करोड़ रुपए का बोनस हासिल किया है। कंपनी 15 राज्यों में काम कर चुकी है और 12 राज्यों में इस समय काम कर रही है। दिलीप बिल्डकॉन इस समय 3 किलोमीटर सड़क हर रोज बना रही है। कंपनी का कारोबार 2012 में 1192 करोड़ रुपए था, जो चार साल में 2016 में बढ़कर 4339 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।

दिलीप बिल्डकॉन ने शीर्ष खिलाडिय़ों को पीछे छोड़ा

दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड का पहला आईपीओ 21 गुना ओवर-सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ को कुल मूल्य 9780 करोड़ रुपए की बोलियां मिली। यह किसी भी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का पिछले दशक में सर्वाधिक है, जिसमें उसने शीर्ष खिलाडिय़ों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस मौके पर दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के सीएमडी दिलीप सूर्यवंशी ने कहा, हमें हमारे आईपीओ में जो रिस्पॉन्स मिला है उससे हम भी आश्चर्यचकित हैं। हम निवेशकों को भी धन्यवाद देना चाहेंगे, जिन्होंने हमारे व्यवसाय मॉडल पर विश्वास दिखाया और हमें विश्वास है कि आने वाले वक्त में हम सब हमारे सभी शेयरधारकों के लिए मूल्य प्रदान कर पाएंगे।[बिच्छू से ]

Dakhal News 17 August 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.