14 अप्रैल को होगी नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट की शुरूआत
14 अप्रैल को होगी नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट की शुरूआत
प्रधानमंत्री ने शेरपुर में कहा mp ने कृषि में इतिहास रचा सीहोर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कृषि जगत में मध्यप्रदेश सिरमौर बन गया है।चार बार कृषि कर्मण अवॉर्ड मिलना इसका सबूत है। देश के आर्थिक विकास की यात्रा में मप्र के कृषि जगत का महत्वपूर्ण योगदान है।मप्र के किसानों ने खेती के क्षेत्र में इतिहास रचा है इसीलिये फसल बीमा योजना की शुरूआत इस राज्य से की गई।किसान महासम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह बात कही।मोदी ने इस समारोह में किसानों को फसल बीमा योजना की सौगात दी।उन्होंने कुछ किसानों को मृदा हेल्थ कार्ड प्रदान किया। समारोह में पीएम ने कृषि कर्मण अवाॅर्ड की ट्रॉफी भी सीएम को सौंपी।किसानों की ओर से प्रधानमंत्री को किसान मित्र सम्मान दिया गया।मोदी ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर की जन्म जयंती के दिन केंद्र सरकार नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट की शुरूआत करेगी। किसान इसके जरिये अपने गेहूं प्रदेश के बाहर भी बेच सकेगा। पीएम ने समारोह में खुले में शौच से मु्क्ति के लिए बुधनी और इंदौर का जिक्र करते जिले को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें इस बारे में बताया है।उन्होंने फसल बीमा योजना योजना का सि‍लसिलेवार ब्यौरा देते हुए महासम्मेलन में उमड़ी भीड़ पर हर्ष जताते हुए किसानों का अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे मप्र के किसानों को नमन करने आए हैं।राज्य के किसानों ने अपने नवाचारों से और शिवराज सरकार ने किसान कल्याणकारी योजनाओं से देश में नई पहचान बनाई है, नया इतिहास रचा है। इस बार किसी भी राज्य से खाद की कमी के बारे में शिकायत नहीं मिली। उन्होंने कहा कि हमारे किसान संकल्प लें और राज्य सरकारें भी संकल्प लें कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाए। उन्होंने आह्वान किया यह भी संकल्प लें कि कृषि कर्मण अवाॅर्ड आगे भी मप्र को ही मिले।मोदी ने कहा कि मौसम की बेरूखी के बावजूद किसानों ने पैदावर में कमी नहीं आने दी। प्रतिकूल हालातों से जूझते हुए भी किसानों ने देश के अन्न के भंडार भर दिए। फसल बीमा योजना आज मप्र के किसानों की हाजिरी में देश के किसानों को अर्पित की जा रही है।किसान इस योजना पर भरोसा रखें और निश्चिंत होकर खेती करें।रबी फसल के लिए डेढ़ और खरीफ फसल के लिए दो प्रतिशत से अधिक प्रीमियम नहीं लिया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथियों को मालवा की परंपरा के अनुसार साफा बांधकर सम्मानित किया गया।शेरपुर के किसान महासम्मेलन में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान पगड़ी पहनाकर किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सबसे पहले प्रदेश के तीन किसानों को स्वाईल हेल्थ कार्ड सौपा।पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के विकास की यात्रा में मप्र के किसान का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि आज मैंने जो कृषि कर्मण अवार्ड सीएम शिवराज सिंह को दिया है वो दरअसल आप किसानों के हाथों में दिया है।उन्होंने कहा कि गन्ने से इथेनाल बनाया जाए, जिसे पेट्रोल में मिलाया जाए। पीएम ने कहा खाड़ी के तेल के मुकाबले मेरा जाड़ी का तेल काम आएगा। कृषि क्षेत्र में अनेक नए प्रयास और नए प्रयोगों की आवश्यकता है। स्टार्ट अप इंडिया और स्टेंड अप इंडिया कृषि क्षेत्र के लिए भी है। उन्होंने कहा कि मैं नौजवानों से आग्रह करता हूं कि हम कृषि क्षेत्र में नई-नई तकनीकी का इस्तेमाल करें।पीएम ने कहा हमारा इरादा प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना की है। अगर हिंदुस्तान के किसान को पानी मिल जाए तो वो जमीन में से सोना उगा दे। ये जो कृषि क्रांति मप्र में आई है यह सिंचाई व्यवस्था की वजह से है। पूरे देश में इसी तरह इस काम को आगे बढ़ाना है। गांव का पानी गांव में यह मंत्र लेकर हमें चलना चाहिए। बारिश में जितना भी पानी गिरे उसे रोकने की कोशिश करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि खाली बोरों में मिट्टी भरकर और गिट्टी भरकर पानी रोक लें। कुछ समय में पानी जमीन में उतर जाएगा।सुषमा स्वराज ने कहा सबसे बड़ा तोहफाअपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री का स्वागत कर रही हैं।प्रधानमंत्री किसान योजना सबसे बड़ा तोहफा है।उन्होंने इस योजना के फायदे गिनाते हुए कहा कि इसके बाद किसानों को जान देने की जरूरत नहीं होगी। योजना में काफी बदलाव किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा, सौगात लेकर आए पीएमसीएम शिवराज ने कहा कि श्री मोदी ने पूरी दुनिया में भारत की साख स्थापित की है। उन्होंने किसानों से करतल ध्‍वनि का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री का स्वागत करवाया।उन्होंने कहा कि पीएम आज किसानों के लिए सौगात लेेकर आए हैं।अब देश के लिए अच्छे दिन आए हैं।इस साल किसानों को खाद की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। मिट्टी परीक्षण के जरिए किसानों को उनके खेतों की असल हालत पता चल सकेगी। फसल बीमा योजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी।उन्होंने योजना की शुरूआत के लिए मप्र को चुनने के लिए पीएम का आभार माना।मंत्री थावरचंद गेहलोत ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला वक्त भारत का है। मध्यप्रदेश के लिए पैसों की कमी नहीं आने देंगे। देश में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।केंद्रीय इस्पात और खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीमा योजना से प्रदेश विकसित होगा। सीएम ने खेती पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम ने दुनिया में देश के लोगों का मान बढ़ाया है। देश के योग को उन्‍होंने यूएन से सम्मान दिलवाया।
Dakhal News 22 April 2016

Comments

Be First To Comment....
Advertisement
Advertisement

x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.