सिंहस्थ में सुरक्षा के लिये तैयार रहेंगें एक से अधिक प्लान
इंदौर में बनेंगें 3 अस्थायी बस स्टेंड, टोल पर 2 माह के लिये यातायात टैक्स फ्री रहेगा उज्जैन में सिंहस्थ मेले के सुचारु संचालन और सुनियोजित आपदा प्रबंधन के लिये एक से अधिक प्लान तैयार किये जायेंगे। 'ए'-प्लान के अलावा 'बी' और 'सी' भी रहेंगे। किन्हीं वजह से मुख्य प्लान-ए क्रियान्वित नहीं हो पाता है तो बी और सी प्लान पर अमल किया जाकर किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सकेगा। यह प्लान सिंहस्थ के डिजास्टर मेनेजमेंट का हिस्सा होंगे। सिंहस्थ में किसी कारण बिजली फेल होती है तो जनरेटर द्वारा बिजली की सप्लाई की जायेगी। जनरेटर भी फेल होते हैं तो बैटरी से बिजली की सप्लाई की जायेगी। सिंहस्थ में मोबाइल नेटवर्क फेल होने पर सीडीएमए नेटवर्क का आप्शन तैयार रखे जाने की योजना बनाई गई है। इसके लिये बीएसएनएल कम्पनी से चर्चा की जा रही है। बीएसएनएल हेण्डसेट और सिम उपलब्ध करवायेगा। हेण्डसेट किराये से भी दिये जाने की व्यवस्था की जा रही है। विद्युत वितरण कम्पनी के कार्मिकों के लिये कम्पनी द्वारा वॉकी-टॉकी की व्यवस्था भी की जा रही है।इंदौर में बनेंगें 3 अस्थायी बस स्टेंड, टोल पर 2 माह के लिये यातायात टैक्स फ्री रहेगा उज्जैन में वर्ष 2016 में होने वाले सिंहस्थ के लिए इंदौर में 3 अस्थाई बस स्टेंड बनाये जायेंगे। इन बस स्टेंड पर पेयजल, शौचालय और श्रद्धालुओं को सुविधाजनक ढंग से रुकने की व्यवस्था रहेगी। पुलिस प्रशासन सभी अस्थाई बस और टेक्सी स्टेंडों पर पुलिस चौकी स्थापित करेगा। सिंहस्थ के दौरान प्रतिदिन 5 से 10 लाख श्रद्धालु इंदौर होकर उज्जैन पहुँचेंगे। इसको देखते हुए इंदौर में कई विकास के कार्य करवाये जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा सिंहस्थ को देखते हुए 47 पुल-पुलिया का कार्य पूरा करा लिया गया है। इंदौर संभाग में 31 पुल-पुलिया का कार्य प्रगति पर है और 29 पुल का कार्य प्रस्तावित है। इंदौर जिले की नगर परिषद् महू द्वारा सामुदायिक भवन और यात्री गृह की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सांवेर में रैन बसेरे का निर्माण और बस स्टेंड के उन्नयन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह सभी कार्य फरवरी 2016 तक पूरे कर लिये जायेंगे। सुपर कॉरिडोर पर रेलवे ओव्हर ब्रिज का कार्य 90 प्रतिशत से अधिक पूरा कर लिया गया है।इंदौर जिले में मुख्य मार्ग पर आने वाले ग्रामों में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्याऊ बनवाई जा रही है। इंदौर-उज्जैन मार्ग पर टोल नाकों पर 2 माह के लिये यातायात टैक्स फ्री रहेगा। उज्जैन मार्ग में अतिक्रमण को विशेष मुहिम चलाकर हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए जो कार्य करवाये जा रहे है उनकी पिछले दिनों कलेक्टर श्री पी.नरहरि ने संबंधित विभागों की बैठक में समीक्षा की।