
Dakhal News

फॉरेन मिनिस्टर सुषमा स्वराज के दखल के बाद भोपाल में जन्मे एक बच्चे की दिल्ली के एम्स में कार्डियक सर्जरी की जाएगी। 3 दिन के इस बच्चे को हॉर्ट में प्रॉब्लम है और डॉक्टरों का कहना था कि उसकी सर्जरी भोपाल में मुमकिन नहीं है। इसके बाद बच्चे के पिता ने ट्वीट करके हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा और पीएमओ से मदद मांगी थी। एम्स में सर्जरी की तैयारियां पूरी हो गई हैं। शुक्रवार को इस बच्चे को भोपाल से दिल्ली भेजा जाएगा।
सुषमा ने गुरुवार को दो टव्वीट किए। पहले ट्वीट में बच्चे के परिवार का नंबर मांगा था।
इसके बारे में उन्होंने हेल्थ मिनिस्टर और पीएमओ को भी ट्वीट किया था।
बता दें कि इस बच्चे का जन्म भोपाल के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ है। उसे हार्ट में प्रॉब्लम है। अभी वह वेंटिलेटर पर है।
डॉक्टरों का कहना था कि सर्जरी कॉम्पलीकेटेड है, जो भोपाल में नहीं हो सकती।
बच्चे के पिता ने मदद के लिए सुषमा को शुक्रिया कहा है।
बैरसिया रोड स्थित माया एनक्लेव में रहने वाले देवेश कुमार शर्मा की पत्नी वंदना शर्मा को बुधवार को सीजर डिलीवरी से बेटा हुआ था।
बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उसे सांस लेने में तकलीफ हुई। जांच में ट्रांसपोजीशन ऑफ ग्रेटर आर्टरीज (टीजीए इंटर वेंट्रीकुलर सेप्टम) बीमारी निकली।
डॉक्टरों ने बच्चे की फौरन हार्ट सर्जरी कराने को कहा। रिपोर्ट भोपाल के सभी कार्डियो थोरेसिक सर्जन्स को दिखाई गई।
सभी ने सर्जरी से मना कर दिया, क्योंकि यहां जरूरी फेसेलिटीज और पोस्ट ऑपरेटिव केयर नहीं हैं।
बच्चे के पिता देवेश बेंगलुरु की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
हमीदिया अस्पताल के कार्डियो थोरेसिक सर्जन डॉ. प्रवीण शर्मा, जेके हॉस्पिटल और सिद्धांता हॉस्पिटल के डॉ. हेमंत कुमार पांडे और एलबीएस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. भूपेंद्र श्रीवास्तव से बात की थी।
उन्होंने कहा-बच्चे के हार्ट में ब्लड मिक्सिंग (गंदे और साफ खून का मिलना) नहीं हो रही। लिहाजा शरीर के एक हिस्से में गंदा खून और दूसरे हिस्से में साफ खून सप्लाई हो रहा है। इसकी वजह एओर्टा की जगह पल्मोनरी आर्टी और पल्मोनरी आर्टी की जगह एओर्टा का होना है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |