
Dakhal News

देश के पहाडी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। इसके चलते मैदानी राज्यों का मौसम भी पूरी तरह बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश का यह सिलसिला पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक बना हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक, देश के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों जबर्दस्त बर्फबारी और बारिश का आलम है। कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को जमकर बर्फबारी हुई। कई इलाकों मे बारिश भी हुई। लगातार हो रही बर्फबारी से वादी के अधिकांश इलाकों का एक दूसरे से संपर्क टूट गया है।
बर्फबारी से अधिकांश इलाकों में बिजली, पानी व संचार सेवाएं बिल्कुल ठप पड़ गई हैं। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार तो मौसम तो सुहावना रहा, लेकिन कोहरे के चलते ट्रेनों के देरी से चलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों से दिल्ली आने वाली करीब 70 ट्रेनें विलंब से पहुंची। इनमें कई ट्रेनें 24 घंटे तक लेट थीं तो अघिकतर 8 से 10 घंटे तक विलंब से चल रही थीं। पांच ट्रेनों को रद किया गया। शनिवार को भी 5 ट्रेनें रद रहेंगी।
रद्द की गई ट्रेनें : लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली, बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, मंडुआडीह-नई दिल्ली, शिवगंगा एक्सप्रेस और दिल्ली सराय रोहिल्ला-फिरोजपुर कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस।
शनिवार को यह ट्रेनें रहेंगी रद्द : नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस, नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली- मंडुआडीह शिवगंगा एक्सप्रेस और फिरोजपुर कैंट-दिल्ली सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस।
श्रीनगर की सभी उड़ाने कैंसिल: कश्मीर घाटी में शुक्रवार को बर्फबारी व जम्मू में भारी बारिश का असर विमानों की आवाजाही पर पड़ा। दिल्ली से जम्मू आने वाले विमान तो देरी से पहुंचे ही, यहां से श्रीनगर जाने वाली सभी उड़ानें रद कर दी गईं। जम्मू एयरपोर्ट पर सुबह दिल्ली से आने वाले इंडिगो विमान को खराब मौसम के कारण उतरने की अनुमति नहीं मिली और विमान को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
वहीं मुख्य सड़कों से बर्फ न हटाने के चलते ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ श्रीनगर के कई इलाके भी एक दूसरे से कटे रहे। वादी में लगातार हो रही बर्फबारी से हिमस्खलन की आशंका पैदा हो गई है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भी वादी में बर्फबारी की संभावना जताई है।
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री ने बर्फ की चादर ओढ़ ली। कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले की ऊंची पहाड़ियों पर भी बर्फबारी की सूचना है। मौसम के मिजाज से पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अगले 36 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बर्फबारी की संभावना है।
घने कोहरे के बीच सर्द हवाएं लोगों को हलकान किए दे रही हैं। रेल, सड़क और हवाई यातायात बाधित हो रहा है। पाला गिरने से फसलों को भी नुकसान की आशंका बढ़ गई है। अवध में बीते चार दिनों से छाये कोहरे और शीतलहर के प्रकोप से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। इस दौरान चल रही तेज हवाएं भी लोगों को चुभ रही हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |