दिशा पाटनी की लव लाइफ में नई शुरुआत
Disha Patani,  love life ,  started afresh, Talwinder

बॉलीवुड की हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस दिशा पाटनी की जिंदगी में अब नया प्यार दस्तक दे गया है। खबर है कि दिशा पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू को डेट कर रही हैं, जो उनसे लगभग 5 साल छोटे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के साथ में वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे फैंस के बीच इस रिश्ते को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। दिशा पहले अपने और टाइगर श्रॉफ के ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में थीं, लेकिन अब लगता है कि उन्होंने अपने प्यार की सही दिशा पा ली है।

सोमवार को दिशा पाटनी उदयपुर से मुंबई लौटीं, जहां उन्होंने कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन की शादी अटेंड की थी। एयरपोर्ट पर दिशा और तलविंदर को साथ में देखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलविंदर पैपराजी से बचने के लिए दिशा से आगे चल रहे थे, लेकिन फैंस की नजरों से दोनों नहीं बच सके। इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग और सहजता ने मीडिया और सोशल मीडिया का ध्यान खींचा।

तलविंदर सिंह सिद्धू पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में नामी गायक हैं। उन्होंने हसीन’, ‘ख्यालऔर गल्लां 4जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं। उनके गाने तेनु ज्यादा मोहब्बतने हाल ही में दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है। खास बात यह है कि तलविंदर आम तौर पर हमेशा मास्क पहनकर ही दिखाई देते हैं, इसलिए दिशा के साथ उनकी नजदीकियों ने फैंस में और उत्सुकता पैदा कर दी है।

Priyanshi Chaturvedi 13 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.