तान्या मित्तल पर भाड़े के कपड़े पहनने और पेमेंट न करने का आरोप
New Dehli ,Tanya Mittal , wearing , rented clothes,  not paying

बिग बॉस 19 की सेकेंड रनर-अप तान्या मित्तल शो में अपने बयान और दावों को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं, लेकिन बाहर निकलते ही वे विवादों में घिर गई हैं। फैशन डिज़ाइनर रिद्धिमा शर्मा ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है कि तान्या उनसे किराए पर लिए गए कपड़ोंकरीब 800 साड़ियोंकी पेमेंट अब तक नहीं कर रही हैं। रिद्धिमा का आरोप है कि तान्या की टीम उनके मैसेज को इग्नोर कर रही है और उन्हें हल्के में ले रही है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास हर वह सबूत मौजूद है, जिससे साबित होता है कि वह तान्या को लगातार साड़ियां भेजती रही हैं।

 

डिज़ाइनर रिद्धिमा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखकर तान्या पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वह हर इंटरव्यू और प्रमोशनल वीडियो में तान्या का सपोर्ट करती थीं, लेकिन बदले में उन्हें वही सम्मान नहीं मिला। रिद्धिमा ने लिखा कि वे एक स्टाइलिस्ट हैं और पूरे हफ्ते उन्होंने महंगी साड़ियां और लहंगे तान्या को भेजे, जिनकी न तो तारीफ की गई और न ही अब तक उन्हें वापस किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि तान्या अब टेलर और डिजाइनर की बातें कर रही हैं और उन्हें गलत साबित करने की कोशिश कर रही हैंजो उनके मुताबिक सरासर गलत है।

 

Priyanshi Chaturvedi 11 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.