Dakhal News
फेमस सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल अपने नए सीजन के साथ फिर से टीवी पर लौट रहा है.....इस बार शो का थीम है.....यादों की प्लेलिस्ट है .... जिसमें कंटेस्टेंट अपने पुराने पसंदीदा गानों को नए अंदाज में प्रस्तुत करेंगे.....शो 18 अक्टूबर से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट होगा.....इस सीजन में संगीत जगत के तीन बड़े नाम – विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और बादशाह जज की भूमिका निभाएंगे..... सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने इंस्टाग्राम पर इस शो की घोषणा की और कैप्शन में लिखा कि.....देखिए इंडियन आइडल 18 अक्टूबर रात 8 बजे से.....यादों की प्लेलिस्ट इंडियन आइडल का नया सीजन.....इंडियन आइडल की शुरुआत साल 2004 में हुई थी.....और तब से यह शो देश को कई बेहतरीन गायक दे चुका है..... इस शो ने अभिजीत सावंत, नेहा कक्कड़ और सलमान अली जैसे कई प्रतिभाशाली कलाकार संगीत जगत को दिए है.....नए सीजन में दर्शकों को रोमांचक मुकाबले, बेहतरीन गायकी और जजों के मजेदार इंटरैक्शन देखने को मिलेंगे.....इंडियन आइडल का यह नया सीजन म्यूजिक प्रेमियों के लिए एक शानदार मनोरंजन का मौका साबित होगा.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |