कैटरीना बनेगी माँ विक्की होंगे डैडी
mumbai, Katrina will be a mother, Vicky will be a father.

चार साल पहले राजस्थान के एक शाही किले में रची गई थी वो शादी, जिसने बॉलीवुड के हर दिल को छू लिया था : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल : जिनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी 2019  से और 2021 में बदल गई थी सात जन्मों के वादे में : और अब वही कपल अपनी जिंदगी में लिखने जा रहा है नया चैप्टर : जी हां, विक्की और कैटरीना बनने जा रहे हैं माता-पिता : सोशल मीडिया पर शेयर हुई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर ने जैसे पूरे इंटरनेट को मुस्कुरा दिया ;
कैटरीना व्हाइट ड्रेस में, हाथों से बेबी बंप थामे… और विक्की का सहारा उनके साथ : दोनों ने लिखा : खुशियों और कृतज्ञता से भरे दिल के साथ, हम अपने जीवन का सबसे खूबसूरत सफर शुरू कर रहे हैं : वो कपल, जिसने हमेशा अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा : वो कपल, जिसने शादी में भी नो-फोन पॉलिसी लगाई : आज अपने सबसे बड़े राज़ को दुनिया के साथ शेयर कर रहा है : फैंस महीनों से जिस खुशखबरी का इंतज़ार कर रहे थे : आखिरकार वो पल आ ही गया : और अब विक्की-कैट की लव स्टोरी रोमांस से आगे बढ़कर पैरंटहुड की जर्नी में बदल चुकी है : कहानी वही है, लेकिन किरदार अब नई जिम्मेदारियों के साथ और भी खूबसूरत लग रहे हैं 

Dakhal News 23 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.