मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवार्ड
mumbai, Mohanlal to receive ,Dadasaheb Phalke Award

 भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से.....  इस वर्ष मलयालम सिनेमा के लीजेंड और द कम्प्लीट एक्टर कहे जाने वाले......  एक्टर मोहनलाल विश्वनाथन को सम्मानित किया गया है .... उन्होंने अपने चार दशक लंबे करियर में  ....... न केवल मलयालम, बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है....... आपको बता दे की वो अब तक 350 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके है  .......... मोहनलाल को इससे पहले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से पाँच बार नवाजा जा चुका है ......  और वे पद्मश्री तथा पद्म भूषण जैसे सर्वोच्च नागरिक सम्मानों से भी सम्मानित हैं......इस बार  71वें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के लिए उनका नाम चुना गया  .......जिस पर भावुक होकर मोहनलाल ने ....  इसे सिर्फ अपना नहीं बल्कि पूरे मलयालम फिल्म जगत का सम्मान बताया है ..... देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई देते हुए कहा कि  ...... मोहनलाल ने दशकों तक अपने अभिनय और रंगमंच के माध्यम से  ....... भारतीय सिनेमा को समृद्ध किया है..... यह सम्मान उनकी अद्वितीय प्रतिभा और योगदान का सच्चा प्रतीक है ..... 

Dakhal News 21 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.