गौरव खन्ना और बसीर अली में जबरदस्त बहस
mumbai, Gaurav Khanna , Baseer Ali have

टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार दर्शकों को चौंका रहा है ..... हर हफ्ते शो में नए-नए मोड़ और ड्रामा के बीच अब चौथा वीकेंड का वॉर दर्शकों के सामने आने वाला है......जिसका  प्रोमो दर्शकों के सामने है ..... जिसमे सलमान खान हमेशा की तरह  ..... घरवालों की क्लास लगाने को तैयार हैं ..... तो वही  इस हफ्ते नॉमिनेशन की लिस्ट में पांच चेहरे खतरे के घेरे में हैं  ..... जिसमे अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल , बसीर अली और प्रणीत मोरे का नाम शामिल है  ...... शुरुआती कयास थे कि प्रणीत का सफर थम जाएगा, ....... लेकिन जो अपडेट सामने आया है.... उसने सभी को चौंका दिया...... रिपोर्ट्स की मानें तो घर से बेघर कोई और नहीं बल्कि नेहल हो गई है  ... लेकिन बताया जा रहा है कि नेहल को सीधे घर से बाहर नहीं किया जायेगा  ...  बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में रखा जाएगा  ...... जहां से वो चुपचाप घरवाले की चाल पर नजर रखेंगी ......  वहीं दूसरी ओर घर के नए कप्तान अभिषेक बजाज बने है ..... जिन्होंने जिम्मेदारी संभालते ही घरवालों को उनकी ड्यूटी सौंप दी .... इसी दौरान गौरव खन्ना और बसीर अली के बीच जबरदस्त बहस हुई.... जिससे घर का माहौल और भी गरम हो गया.... अब देखना ये है कि नेहल की वापसी कब और कैसे होगी....

 

 
Dakhal News 20 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.