
Dakhal News

टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 में हुआ एक प्रैंक .... घरवालों और दर्शकों के बीच बड़े हंगामे की वजह बन गया.... दरअसल शहबाज बदेशा ने घर का राशन और कुछ निजी सामान छुपाकर... माहौल को हल्का-फुल्का मजेदार बनाने की कोशिश की .... लेकिन इस मजाक ने घरवालों के बीच तनाव खड़ा कर दिया ... खास बात ये रही कि इस प्रैंक में घर के कैप्टन अमाल मलिक भी बराबरी से शामिल थे ..... मगर जब सच सामने आया तो उन्होंने खुद को बचाने के लिए चुप्पी साध ली ...... और सारा दोष शहबाज पर डाल दिया ..... यहां तक कि सजा के वक्त भी अमाल ने सच नहीं कबूला .......हालांकि अगले दिन अमाल ने बसीर से माफी मांगते हुए .... यह स्वीकार किया कि सब कुछ कंटेंट के लिए था...... किसी को चोट पहुंचाने के लिए नहीं...... लेकिन दर्शकों का कहना है कि अगर अमाल शुरुआत में ही गलती मान लेते तो ..... मामला वहीं खत्म हो जाता .... सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें भीगी बिल्ली और बुजदिल कैप्टन कहकर घेरा .... वहीं इस पूरे विवाद में अगर किसी ने शहबाज का साथ दिया तो वो थे जीशान कादरी ..... जिन्होंने साफ कहा कि प्रैंक दो लोगों ने मिलकर किया था ..... लेकिन दोष अकेले शहबाज पर डालना गलत है.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |