
Dakhal News

रियलिटी शो राइज एंड फॉल इन दिनों .... ओटीटी प्लेटफॉर्म्स MX प्लेयर और प्राइम वीडियो ..... पर दर्शकों का दिल जीत रहा है ... और TRP के मामले में बिग बॉस को भी कड़ी टक्कर दे रहा है .... शो में आदित्य नारायण, संगीता फोगाट ,धनश्री वर्मा , पवन सिंह, नूरिन शाह,और अर्जुन बिजलानी जैसे दिग्गज कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं...... जिनमें खासकर भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह दर्शकों के चहेते बने हुए हैं.... हाल ही में शो से नूरिन शाह को रूलर्स ने बाहर कर दिया ... जबकि संगीता फोगाट ने पर्सनल वजहों से शो छोड़ा ... इसी बीच हुए एक टास्क में अर्जुन बिजलानी ने अपना शातिर दिमाग लगाकर .... पवन सिंह को मात दे दी...... नयनदीप ने अर्जुन को अल्टीमेट रूलर बनाने का मौका दिया........ और जब उन्हें किसी एक को इस रेस से बाहर करना था ... . तो उन्होंने पवन सिंह का नाम लिया ...... जिससे पवन सिंह अल्टीमेट रूलर बनने से चूक गए ......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |