
Dakhal News

बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते वीकेंड का वार ढेर सारे ट्विस्ट और सरप्राइज से भरपूर रहा ..... सलमान खान की गैरहाजिरी में फराह खान ने .... वीकेंड के वार का कमान संभालते हुए .... कंटेस्टेंट्स को उनके गलतियों के लिए जमकर फटकार लगाई... बता दे शो आपने तीसरे हफ्ता में चला रहा है .... और पिछले दो वीक से शो में एविक्शन नहीं हुआ था .... लेकिन इस बार शो में डबल एलिमिनेशन देखने को मिला ...... एलिमिनेशन के झटके के साथ पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर का सफर खत्म हो गया..... जहां नतालिया की भाषा की बाधा उनके खेल में रोड़ा बनी.... वहीं नगमा लगातार एक्टिव रहने की सलाह के बावजूद कोई खास छाप नहीं छोड़ पाईं .... दोनों के बाहर होने से घर में भबूक माहौल देखने को मिला....... अब दर्शकों की नजरें आने वाले वाइल्ड कार्ड्स सदस्यों पर टिकी हैं .... जो घर में नई हलचल मचाने को तैयार हैं.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |