Patrakar Priyanshi Chaturvedi
बिग बॉस टीवी का सबसे हिट रियलिटी शो है..... जिसे लेकर लोगों के बीच अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है.....लेकिन अब इस शो को टक्कर देने के लिए एक और रियलिटी शो आ गया है ......... बता दे की अशनीर ग्रोवर का नया रियलिटी शो राइज एंड फॉल अपने यूनिक कॉन्सेप्ट और गेम प्ले के चलते जबरदस्त पॉपुलैरिटी बटोर रहा है.... सोशल मीडिया पर इस शो की तुलना बिग बॉस से की जा रही है........तो वही दर्शकों को राइज एंड फॉल का कंटेंट बिग बॉस से ज्यादा पसंद आ रहा है ..... राइज एंड फॉल को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए है .....लेकिन ये शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है.......... आपको बता दे की ये शो OTT प्लेटफॉर्म MX Player पर आ रहा है ....वही इस शो के कांसेप्ट की बात करे तो..... इसमें कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स में बांटा गया है..... जहां पेंटहाउस में रूलर्स रहते हैं...... वहीं बेसमेंट में वर्कर्स..... इस शो का यूनिक कॉन्सेप्ट और इसमें शामिल मजबूत कंटेस्टेंट शो को दमदार बना रहे हैं,..... यही वजह है कि ये शो सलमान खान के बिग बॉस को टक्कर देता दिखाई दे रहा है
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |