
Dakhal News

बिग बॉस 19 का खेल हर दिन और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है...... शो में ट्विस्ट एंड टर्न्स का सिलसिला लगातार जारी है और इसी कड़ी में अब घर की सत्ता बदल गई है..... हाल ही में कुनिका घर की पहली कप्तानी बानी थी मगर जयदतर घरवाले इस फैसले से नाराज़ थे और जब कुछ घरवालों ने कुनिका से इस चीज़ पर बहस की तो उन्होंने खुद ही कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया ..... जिसके बाद दर्शक यह जानने के लिए बेताब थे कि आखिर घर का नया कैप्टन कौन बनेगा ....जिसके बाद अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के बीच कैप्टन बनने की कम्पीटीशन हुई... और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीत अशनूर के हिस्से आई ... ..... मगर ये कम्पीटीशन आसान नहीं था क्योंकि घरवालों की राय बंटी हुई थी ... कुछ सदस्य अभिषेक के पक्ष में थे .... तो कुछ अशनूर के ......लेकिन ज्यादातर घरवालों ने अशनूर का समर्थन किया और उन्हें कैप्टन के तौर पर चुना ....बिग बॉस हाउस में कैप्टन बनने के कई फायदे होते हैं... जिसमे न सिर्फ कप्तान को घर के कामों से छूट मिलती है, बल्कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया में भी इम्युनिटी मिलती है ... साथ ही कप्तान को बिग बॉस की ओर से कुछ खास अधिकार दिए जाते हैं जिनसे वह घरवालों को दंडित भी कर सकते हैं ... ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि अशनूर अपनी कप्तानी को किस तरह संभालती हैं....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |