आज से शुरू होगा बिग बॉस 19
mumbai, Bigg Boss 19,start from today

बिग बॉस 19 का धमाकेदार आगाज आज होने जा रहा है .... और इस बार भी बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान शो को होस्ट करते नज़र आएंगे .....कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला ये रियलिटी शो इस साल एक नए और दिलचस्प मोड़ के साथ लौट रहा है .... शो में हर साल कुछ नया और अलग थीम देखने को मिलता है..... और इस बार शो में  आपको पॉलिटिकल थीम देखने को मिलेगा ......बनिजय एशिया और एंडेमोल शाइन के COO ऋषि नेगी ने बताया कि इस सीजन को लोकतंत्र की भावना पर आधारित रखा गया है.....  जहां फैसले अब घरवाले खुद लेंगे .....ऋषि नेगी ने ये भी साफ किया कि सोशल मीडिया पर चाहे जितनी भी अफवाहें हों की बिग बॉस स्क्रिप्टेड और पक्षपाती है  ... मगर ऐसा कुछ नहीं है ये एक रियलिटी शो है जिसमें कंटेस्टेंट्स को टास्क दिए जाते हैं और सलमान खान उनके परफॉर्मेंस पर फीडबैक देते हैं.....  तो तैयार हो जाइए, क्योंकि इस बार बिग बॉस का खेल होगा जनता और लोकतंत्र के नाम ... 

 
 
Dakhal News 24 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.