मेघालय हनीमून मर्डर केस पर आमिर खान की नजर
mumbai, Aamir Khan, Meghalaya honeymoon murder case

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर आमिर खान अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं.... वे अक्सर सामाजिक मुद्दों पर आधारित कहानियां चुनते हैं .. .... . जिसे वो बेहतर तरीक़े से जनता के बीच पेश कर सके  .... अब खबर है कि आमिर खान मेघालय के चर्चित हनीमून मर्डर केस 'राजा रघुवंशी हत्याकांड' पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.....  आमिर खान के करीबियों के मुताबिक वे लगातार इस केस की खबरों और अपडेट्स को ट्रैक कर रहे हैं.... कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस में इस केस की कहानी पर रिसर्च शुरू कर दी है....  फिलहाल आमिर खान ने किसी तरह की ऑफिशियल कनफर्मेशन नहीं दी है .... लेकिन उनके रियल-लाइफ क्राइम , सोशल ड्रामा और थ्रिलर कैटेगरी में गहरी रुझान के चलते उम्मीद की जा रही है कि .. वे इस सनसनीखेज हत्याकांड को बड़े पर्दे पर पेश कर सकते हैं ..... 

 
 
Dakhal News 22 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.