
Dakhal News

क्या आपने कभी सोचा है कि बॉलीवुड के सबसे मज़ेदार वॉट्सऐप ग्रुप में क्या होता है। .... करण जौहर ने हाल ही में एक इवेंट में खुद कबूला कि अगर उनके और उनके फिल्मी दोस्तों की वॉट्सऐप चैट्स कभी लीक हो गईं… तो उन्हें भारत छोड़कर भागना पड़ेगा! Mojo Story में बरखा दत्त से बात करते हुए करण ने कहा कि वो ग्रुप चैट इतनी कैंडिड, इतनी ईमानदार होती है कि वहां जो कुछ भी कहा जाता है … वो पूरी इंडस्ट्री को हिला सकता है… उस ग्रुप में करण और उनके दोस्त कभी फैशन क्रिटिक्स बन जाते हैं… , कभी मूवी एनालिस्ट… हर फिल्म, हर लुक, हर गॉसिप पर होती है बिना किसी फ़िल्टर के चर्चा… और करण खुद कहते हैं — "अगर किसी ने वो चैट्स पढ़ लीं, तो हम अपने शहर में भी नहीं रह पाएंगे… अब सोचिए… अगर उस ग्रुप की बातें कभी स्क्रीन पर आ जाएं, तो वो फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी या कंट्रोवर्सी की सुनामी…
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |