
Dakhal News

नई दिल्ली । देश में शून्य खुराक वाले बच्चों का प्रतिशत साल 2023 में 0.11 से घटकर 2024 में 0.06 प्रतिशत हो गया है। बाल मृत्यु दर अनुमान के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतर-एजेंसी समूह की 2024 की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। शून्य खुराक वाले बच्चे वे हैं जिन्हें डिप्थीरिया, टेटनस और पर्टुसिस (डीटीपी) टीके की पहली खुराक नहीं मिली है।
यूएन-एमएमईआईजी 2000-2023 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का एमएमआर प्रति लाख जीवित जन्मों पर 80 है, जो 1990 के बाद से 48 प्रतिशत की वैश्विक कमी के परिप्रेक्ष्य में 86 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। यूएनआईजीएमई 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में 78 प्रतिशत की गिरावट हासिल की है, जो वैश्विक कमी 61 प्रतिशत से ज्यादा है और नवजात मृत्यु दर में 70 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि 1990 - 2023 के दौरान वैश्विक स्तर पर यह 54 प्रतिशत थी।
टीकाकरण के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता, इसके सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम में दिखती है, जिसमें सालाना 2.9 करोड़ गर्भवती महिलाओं और 2.6 करोड़ शिशुओं (0-1 वर्ष) को निःशुल्क टीकाकरण सेवाएं दी जाती हैं। हमारे स्वास्थ्य सेवा कर्मी आशा और एएनएम देशभर में 1.3 करोड़ से अधिक टीकाकरण सत्र आयोजित करते हैं। भारत को प्रतिबद्ध प्रयासों के लिए 6 मार्च 2024 को वाशिंगटन डीसी, यूएसए में अमेरिकन रेड क्रॉस मुख्यालय में मीजल्स एंड रूबेला पार्टनरशिप (अमेरिकन रेड क्रॉस, बीएमजीएफ, जीएवीआई, यूएस सीडीसी, यूएनएफ, यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ) द्वारा प्रतिष्ठित मीजल्स एंड रूबेला चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |