
Dakhal News

सबसे पहले आप बॉलीवुड स्टार सलमान खान की इस तस्वीर को देखिये... शायद आप में से कई लोग तो इन्हे पहचान भी ना पाए होंगे... ये वही हैं दबंग, बॉडीगार्ड, भाईजान और न जाने किन किन नामों से पहचाने जाने वाले सलमान खान...नए लुक में सलमान के चेहरे का रंग उड़ चुका है... आँखों में खौफ है... डर है और ना जाने कितने सवाल सलमान के इर्द गिर्द घूम रहे है ... वैसे भी सलमान खान के लिए ये समय बहुत अच्छा नहीं चल रहा है... अभी कुछ महीने पहले ही अक्टूबर में NCP नेता और सलमान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी... इसके कुछ महीने के बाद ही सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी हुई...इन दोनों घटनाओं के तार एक दूसरे से जुड़े हैं..और दोनों ही घटनाओं में लॉरेंस बिश्नोई गेंग का नाम सामने आया है और अब जो सलमान खान कि तस्वीर सामने आई है वो उनके प्रशंसकों को और भी चिंता में डाल रही है.... क्या भाईजान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का डर सता रहा है...ऐसा लगता है सलमान खान सो नहीं पा रहे और ये तस्वीर इस बात की गवाही देती है कि आपका पसंदीदा अभिनेता भले ही बड़े परदे पर और टीवी की स्क्रीन पर कितना ही चमकता दमकता और ताकतवर क्यों ना दिखाई दे.... ज़रूरी नहीं रियल लाइफ में भी सब वैसा ही चल रहा हो..
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |