Dakhal News
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'स्काई फोर्स' सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है। असल घटना पर आधारित इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग बीते दिन मुंबई में रखी गई थी। इस स्क्रीनिंग में फिल्म से जुड़े लोग और कई फिल्मी सितारे शामिल हुए। इस दौरान अक्षय कुमार का परिवार भी नजर आया। एक्टर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ पहुंचे थे। इस दौरान अपने दामाद को सपोर्ट करने के लिए अक्षय कुमार की सास और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे। सिनेमाघर के बाहर उनके साथ एक हसीन लड़की भी नजर आई, जो उनका हाथ थामे हुए चल रही थी। बेहद खूबसूरत इस लड़की से लोगों की निगाहें ही नहीं हटीं और इसने इस महफिल में पूरी लाइमलाइट लूटी।
तो ये है डिंपल कपाड़िया से लड़की का रिश्ता
सामने आई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ऑलिव ग्रीन आउटफिट में डिंपल कपाड़िया स्पॉट की गई हैं। काफी कूल वाइब में वो चलती दिख रही हैं। उनके साथ एक बेहद मासूम और प्यारी लग रही लड़की साथ चल रही है। ब्लैक टैंक पेप्लम टॉप और ब्लू डेनिम में वो लड़की नजर आ रही है। ये लड़की कोई और नहीं बल्कि दिग्गज एक्ट्रेस की नातिन नाओमिका सरन हैं। दरअसल डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की दो बेटियां हैं। ट्विंकल बड़ी बेटी हैं और रिंकी छोटी। नाओमिका रिंकी खन्ना की ही बेटी हैं। इस लिहाज से नाओमिका ट्विंकल और अक्षय कुमार की भांजी हुईं। अपने मौसा की फिल्म को सपोर्ट करने के लिए नाओमिका स्क्रीनिंग में पहुंची थीं। उनकी मासूमियत और गुड लुक्स ने लोगों का ध्यान खींचा और वहां मौजूद कई और हसीनाओं पर वो भारी पड़ी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |