कारगिल में भारतीय सैनिकों के बदले पाकिस्तान ने कर दी थी माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन की डिमांड
Pakistan had demanded Madhuri Dixit

आज पूरे देश में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. आज ही के दिन साल 1999 में भारत ने पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध पर विजय हासिल की थी. भारत की जीत की रजत जयंती के अवसर पर आपको एक किस्सा सुनाते हैं. जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा. पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों के शव के बदले माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन को मांगा था. जिसके बाद इंडियन एयरफोर्स ने ऐसा करारा जवाब दिया था कि सबकी बोलती बंद हो गई थी रवीना टंडन पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की फेवरेट एक्ट्रेस थीं. इंडियन एयरफोर्स ने नवाज शरीफ को रवीना टंडन के नाम से ही  जवाब दिया था.

माधुरी और रवीना को मांगा था

जागरण स्टेट की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया-पाकिस्तान कारगिल युद्ध जब अपने पीक पर था और भारतीय सेना जीत रही थी. जब कुछ भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. जब भारतीय सैनिक उनके शव वापस लेने के लिए गए तो पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें ये कहकर ताना मारा- 'अपने लोगों के शव ले जाओ और हमे माधुरी-रवीना देदो.' पाकिस्तानी सैनिकों की ये बात सुनने के बाद भारतीय सैनिकों ने इसका जवाब देने का फैसला कर लिया था.

ऐसे दिया जवाब

भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान पर एक बम छोड़ा था. जिसपर लिखा था- रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ को. इससे जुड़ी एक और कहानी है कि पाकिस्तानी सैनिक माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन का नाम लेकर भारतीय सैनिकों को चिढ़ाते थे. वो कहते थे- हम कश्मीर छोड़ देंगे अगर भारत हमे माधुरी और रवीना दे देगा. जिसके बाद बम के साथ उन्हें जवाब दिया गया था.

रवीना ने ऐसे किया था रिएक्ट

2017 में स्क्रॉल को दिए इंटरव्यू में रवीना ने इस पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था- 'मुझे टकराव या हिंसा पसंद नहीं है. मुझे तस्वीर के बारे में पता है और शायद यह किस वजह से प्रेरित हुई. लेकिन मैं युद्ध के दौरान सैनिकों से मिलने भी गई थी और तब मैं हिल गई थी. मैं किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए उनसे मिलने नहीं गई थी. जो कुछ हो रहा था, उससे मैं वाकई प्रभावित हुई

Dakhal News 26 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.