
Dakhal News

भगवान राम के किरदार पर कमेंट कर कहा, 'पतला सफेद चूहा'
बॉलीवुड फिल्म स्टार कंगना रनौत और रणबीर कपूर के बीच छत्तीस का आंकड़ा हैं। फिल्म स्टार कंगना रनौत एक्टर को टारगेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। एक बार फिर अदाकारा कंगना रनौत ने फिल्म स्टार रणबीर कपूर को आड़े हाथों ले लिया है। अदाकारा ने हाल ही में इंस्टास्टोरी पर एक लंबी पोस्ट शेयर की है। इस इंस्टास्टोरी में अदाकारा ने लिखा, 'इन दिनों मैं एक और आने वाली बॉलीवुड की रामायण के बारे में सुन रही हूं। जहां एक सफेद चूहा जो कि एक तथाकथित एक्टर है। जिसे बेतहाशा सन टैन की जरूरत रहती है और जो पीआर के हाथों इंडस्ट्री में खराब चीजें करने के लिए कुख्यात है। जो वुमेनाइजिंग के लिए जाना जाता है और ड्रग एडिक्ट है। जिसने खुद को एक ट्राइलॉजी में खुद को शिवा बताने की नाकाम कोशिश की। जिसे किसी ने नहीं देखा और कोई इसका दूसरा पार्ट नहीं बना रहा। अब खुद को फैंसी राम बनाने की तैयारी में हैं। जबकि एक यंग सुपरस्टार जो सेल्फ मेड माना जाता है। एक फैमिली मैन है। और जो पारंपरिक है। और जो वाल्मिकी जी के डिस्क्रिप्शन के अनुसार जिसका रंग, रूप और फीचर बिल्कुर राम से मिलते हैं वो रावण का किरदार निभा रहा है। ये किलस तरह का कलयुग है। कोई पीले रंग का ड्रग एडिक्ट राम का किरदार नहीं निभाना चाहिए। जय श्री राम।' इतना ही नहीं, इसके आगे अदाकारा ने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था, 'अगर आप मुझे एक बार टारगेट करोगे मैं मरते दम तक टारगेट करूंगी। मुझसे मत उलझना। मुझसे दूर ही रहना।' इस पोस्ट में अदाकारा का निशाना रणबीर कपूर की ओर है। बीते दिनों ही खबर सामने आई थी कि फिल्म स्टार रणबीर कपूर नीतेश तिवारी और मधु मंतेना की रामायण में लीड रोल निभा सकते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |