
Dakhal News

शाहरुख से कोई छीन नहीं सकता क्रेडिट
सलमान खान का कहना है कि पठान को हिट कराने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। एक रिसेंट इंटरव्यू में होस्ट द्वारा उन्हें शाहरुख की फिल्म पठान को हिट कराने का श्रेय दिया गया। जवाब में सलमान ने कहा कि ये क्रेडिट शाहरुख खान से कोई नहीं छीन सकता. सलमान ने कहा कि शाहरुख ने फिल्म में काफी अच्छा काम किया है इसलिए इसकी सफलता के सबसे बड़े हकदार वही हैं। जाहिर है कि सलमान ने पठान में कैमियो किया था। उनके 10 मिनट के कैमियो को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था।सलमान खान हाल ही में 'आप की अदालत' में नजर आए। वहां उनका इंटरव्यू ले रहे होस्ट रजत शर्मा ने सलमान से पठान से जुड़ा सवाल किया। अभी उनकी बात खत्म होती तभी सलमान ने बीच में कहा, 'पठान का इंतजार फैंस काफी वक्त से कर रहे थे। ये सभी फैंस, शाहरुख की फिल्म देखने के लिए तरस गए थे और एक राइट टाइम, राइट मौके पर ये फिल्म आई। शाहरुख और आदित्य चोपड़ा से कोई क्रेडिट छीन नहीं सकता। मुझे लगता है ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है।'
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |