Dakhal News
सबसे महंगी बनकर निकली हूँ
भाईजान कि अपकमिंग फिल्म किसी का किसी का जान मे शहनाज गिल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है।भाईजान किसी का भाई किसी की जान की पूरी कास्ट’ के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचें। शो में कपिल ने मजाकिया अंदाज में पूछा- ‘शहनाज क्या सलमान खान के होस्ट किए गए शो बिग बॉस 13 में आपको पूरा पैसा नहीं मिला था इसलिए उन्होंने आपको अपनी फिल्म में साइन कर लिया?इस पर शहनाज ने कहा- उसमें तो मुझे बहुत कम फीस मिली थी। सबसे सस्ती मैं ही थी और सबसे महंगी बनकर निकली हूं।’शहनाज की ये बात सुनकर सलमान खान खुशी से मुस्कुराते हैं। वहीं उनके इस जवाब से फैंस बेहद खुश हैं और शहनाज की सराहना भी कर रहे हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |