Dakhal News
BTS ने जारी किया बिल्ली बिल्ली गानें का विडियों
भाईजान के अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी का जान ईद पर आने बाली है। वही इस फिल्म को लेकर शहनाज गिल चर्चा मे बनी हुई है। हाल ही मे बिल्ली बिल्ली गाने की शूटिंग के दौरान राघव- जस्सी गिल के साथ मस्ती करती हुई नजह आई शहनाज गिल ।तीनों एक्टर फिल्म के सेट पर नजर आ रहे है और बैकग्राउंड में गाना 'बिल्ली बिल्ली' प्ले हो रहा है। BTS नें शूटिंग के दौरान का विडियो शेयर किया ।शहनाज गिल का नाम राघव जयालु से जोड़ा जा रहा है। कई बार इनके अफेयर की खबरें सामने आई हैं।भाईजान ने भी फिल्म के ट्रेलर लांच पर दोनों के रिलेशनशिप में होने का हिंट भी दिया था।सलमान नें ट्रेलर लांच पर कहा मैनें सेट पर एक केमिस्ट्री देखी है लेकिन कोई उसको आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहा है ।भाईजान नें शहनाज की तरफ देखते हुऐ फिर सिद्धार्थ से पूछा तुम्हें नही लगता ऐसा? हालांकि राघव और शहनाज ने इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |