
Dakhal News

आने वाला है 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर,
सलमान खान की फिल्म का इंतजार फैंस को लंबे समय से है. फिल्म से अभी तक 5 गाने रिलीज हो चुके हैं. इन सभी को दर्शकों का खूब प्यार मिला. फैंस का उत्साह और बेकरारी बढ़ाने के बाद अब मेकर्स फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का इंतजार लंबे समय से हो रहा है. इस फिल्म में सलमान खान एक अलग अवतार में नजर आने वाले हैं.। सलमान ने अपने लंबे बाल और स्वैग वाली चाल से सभी के दिल अभी तक खुश किए हैं. उनके इस कभी ना देखे लुक से दर्शकों के मन में बेसब्री है। किसी का भाई किसी की जान' फिल्म से अभी तक 5 गाने रिलीज हो चुके हैं। इसमें दो अपबीट सॉन्ग हैं- बिल्ली बिल्ली और Yentamma.दो रोमांटिक गाने हैं- नाइयो लगदा और जी रहे थे हम (फॉलिंग इन लव) साथ ही एक Bathukamma सॉन्ग है ।जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को साउथ स्टाइल में देखा जा सकता है. इन गानों के रिलीज होने के बाद फैंस के मन में सवाल है कि 'किसी का भाई किसी की जान की कहानी है क्या अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. आज शाम इस सवाल का जवाब सबके सामने होगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |