
Dakhal News

विरोध करन वाली ईरानी महिलाएं; प्रिंस हैरी चौथे, मेसी पांचवें नंबर पर
शाहरुख खान टाइम मैगजीन के रीडर्स पोल में मोस्ट इन्फ्लूएंशल पर्सनैलिटी चुने गऐ है । टाइम 100 पोल में पहले नंबर पर रहने वाले किंग खान और दूसरे नंबर पर ईरानी महिलाओं का ग्रुप जिन्होंने बुर्के और हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन किया था।तीसरे नंबर पर दुनिया भर के कोविड हेल्थ वर्कर रहे। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी चौथे जबकि फुटबॉलर मेसी पांचवें नंबर पर हैं।
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों की टॉप 5 लिस्ट
सीरियल नंबरनाम वोट %
1 शाहरुख खान 4%
2 ईरानी महिलाएं 3%
3कोविड हेल्थ वर्कर्स 2%
4प्रिंस हैरी-मेगन मार्कल 1.9%
5 लियोनेल मेसी 1.8%
टाइम मैगजीन के मुताबिक इस सर्वे में दुनियाभर के 1.2 मिलियन लोगों ने हिस्सा लेकर वोट दिए। शाहरुख को इस पोल में 4% वोट मिले।। दूसरे नंबर पर रहीं बुर्के का विरोध करने वाली ईरानी महिलाओं को 3% वोट मिले हैं।तीसरे नंबर पर दुनिया भर के कोविड हेल्थ वर्कर रहे जिन्हें 2% का वोट मिला तो वही चौथे नंबर पर प्रिंस हैरी और मेगन हैं, जिन्हें 1.9% वोट मिले। फुटबॉलर लियोनेल मेसी 1.8% वोटों के साथ लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे।
Time.com के मुताबिक मोस्ट इन्फ्लूएंशल पीपुल की एनुअल लिस्ट इसी महीने की 13 तारीख को जारी की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |