
Dakhal News

पोस्टर ने मचाया धमाल
अल्लू अर्जुन ने अपने 41 वे बर्थ -डे पर आने बाली फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर लाँच किया । ट्रेलर लाँच होती ही फैस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार देख रहे है और लोगों के बीच इस फिल्म के लेकर अलग ही क्रेज है |अल्लू अर्जुन ने अपने 41 वे बर्थ- डे पर पुष्पा 2 का ट्रेलर लाँच किया | वही ट्रेलर के रीलिज होते ही कुछ ही घंटो में यूटयूब मे मिलियन की व्यूज मिली और फैन ने इस ट्रेलर को काफी पसंद किया साथ ही दर्शक इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है ।पुष्पा राज मैं झुकेगा नहीं साला ।इस डायलॉग और फिल्म से पैन इंडिया का खिताब जीतने बाले बने अल्लू अर्जुन अब पुष्पा के बाद हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए है ।बचपन से ही फिल्म के माहौल मे रहे अल्लू अर्जुन ने 3 साल कि उम्र से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों में आऐ थे । बता दे अल्लू अर्जुन 360 करोड़ के संपत्ति के मालिक है अल्लू के पास 7 करोड़ की वैनिटी वैन है और वो परिवार के साथ 100 करोड़ के आलीशान घर में रहते हैं। पुष्पा का सीक्वल पुष्पा 2 इस साल रिलीज होने वाली है। इसके लिए अल्लू ने 125 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है। इस फीस के बाद अल्लू पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं। पहले पार्ट के लिए उन्होंने 40 करोड़ फीस ली थी |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |