
Dakhal News

हाल ही में सलमान को एक और धमकी भरा खत मिला है और इसमें भी जान से मरने की धमकी मिली है सलमान को। लगातार ऐसे धमकी भरे खातों के बाद उन्होंने बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीदी है। 'निसान' कंपनी की सबसे महंगी 'निसान पेट्रोल' बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीदी है। हाल में ही एक्टर को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल भी मिला था, जिसके बाद भाईजान ने यह बड़ा फैसला लिया है।ये बुलेट प्रूफ गाड़ी सेफ्टी के मामले में काफी अच्छी है। साउथ एशिया बाजार में यह एसयूवी सबसे मंहगी गाड़ियों में से एक है। इस गाड़ी को विदेश से इम्पोर्ट किया गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |